Skip to main content

"News Affairs 2025: Important Question"

  News Affairs (Important Questions by Pramod Singh) (29 Sep  2025)

"News Affairs 2025: Important Question"

 

News Affairs

(Important Questions by Pramod Singh)

(21 May 2025)




Q When was World Bee Day celebrated recently?

(A) 18th May
(B) 20th May
(C) 19th May
(D) None of these

Answer: (B) 20th May

Q हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया?

(A) 18 मई
(B) 20 मई
(C) 19 मई
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) 20 मई

Q Where has the fifth edition of Shirui Lily Festival 2025 started recently?

(A) Assam
(B) Tripura
(C) Manipur
(D) None of these

Answer: (C) Manipur

Q हाल ही में 2025 का पांचवां शिरुई लिली महोत्सव कहाँ शुरू हुआ?

(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) मणिपुर

Q When has Union Home Minister Amit Shah recently announced the e-Zero FIR initiative?

(A) Assam
(B) Delhi
(C) Gujarat
(D) None of these

Answer: (B) Delhi

Q हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ई-ज़ीरो एफआईआर पहल की घोषणा कब की थी?

(A) असम
(B) दिल्ली
(C) गुजरात
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) दिल्ली

Q Recently Nikusor Dan won the presidential election of which country?

(A) Sudan
(B) Morocco
(C) Romania
(D) None of these

Answer: (C) Romania

Q हाल ही में निकुशोर डैन ने किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है?

(A) सूडान
(B) मोरक्को
(C) रोमानिया
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) रोमानिया

Q Where will the Indian Navy induct a 5th century inspired tailored ship recently?

(A) Kerala
(B) Karnataka
(C) Maharashtra
(D) None of these

Answer: (B) Karnataka

Q हाल ही में भारतीय नौसेना एक 5वीं सदी से प्रेरित विशेष रूप से तैयार की गई जहाज को कहाँ सम्मिलित करेगी?

(A) केरल
(B) कर्नाटका
(C) महाराष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) कर्नाटका

Q Recently ICRA has estimated India's economy to grow at what percentage in the fouth quarter of FY2025?

(A) 6.9%
(B) 7.9%
(C) 6.4%
(D) None of these

Answer: (A) 6.9%

Q हाल ही में ICRA ने FY2025 की चौथी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?

(A) 6.9%
(B) 7.9%
(C) 6.4%
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) 6.9%

Q Which state government has recently launched the developed Krishi Sankalp Abhiyan to empower the farmers?

(A) Assam
(B) Tripura
(C) Mizoram
(D) None of these

Answer: (B) Tripura

Q हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए विकसित 'कृषि संकल्प अभियान' शुरू किया है?

(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) त्रिपुरा

Q Which mountain peak has been conquered recently by the expedition team of National Cadet Corps (NCC)?

(A) Nanda Devi
(B) Kanchenjunga 
(C) Mount Everest
(D) None of these

Answer: (C) Mount Everest

Q हाल ही में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की अभियान टीम ने किस पर्वत की चोटी पर विजय प्राप्त की है?

(A) नंदा देवी
(B) कंचनजंगा
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) माउंट एवरेस्ट

Q Recently Kamil Idris has been appointed the Prime Minister of which country?

(A) Sudan
(B) Kenya
(C) Uganda
(D) None of these

Answer; (A) Sudan

Q हाल ही में कमिल इदरीस को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

(A) सूडान
(B) केन्या
(C) युगांडा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) सूडान

Q Who has recently launched the new portal of Overseas Citizen of India (OCI)?

(A) Narendra Modi
(B) JP Nadda
(C) Piyush Goyal
(D) Amit Shah

Answer: (D) Amit Shah

Q हाल ही में ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) का नया पोर्टल किसने लॉन्च किया है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) जेपी नड्डा
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह

उत्तर: (D) अमित शाह

Q Where has a special residential complex called 'Mahawat Village' been built for elephant keepers for the first time in India?

(A) Ariyalur
(B) Kanchipuram
(C) Theppakadu
(D) None of these

Answer: (C) Theppakadu

Q हाल ही में भारत में पहली बार हाथी देखभालकर्ताओं के लिए 'महावत विलेज' नामक विशेष आवासीय परिसर कहाँ बनाया गया है?

(A) अरियालूर
(B) कांचीपुरम
(C) थेप्पाकाडू
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) थेप्पाकाडू

Q Recently the Preident of which country has signed the 'Take It Down Act' and make it a law?

(A) China
(B) France
(C) America
(D) None of these

Answer: (C) America

Q हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 'टेक इट डाउन एक्ट' पर हस्ताक्षर करके इसे कानून बना दिया है?

(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) अमेरिका

Q Recently the Chief Minister of which state has launched the 'Indira Sora Giri Jala Vikasam' scheme?

(A) Kerala
(B) Telangana
(C) Himachal Pradesh
(D) None of these

Answer: (B) Telangana

Q हाल ही में 'इंदिरा सौर गिरी जल विकासम' योजना की शुरुआत किस राज्य के मुख्यमंत्री ने की है?

(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) तेलंगाना

Q Recently M.R. Srinivasan has passed away. Who was he?

(A) Author
(B) Journalist 
(C) Nuclear Scientist
(D) None of these

Answer: (C) Nuclear Scientist

Q हाल ही में एम. आर. श्रीनिवासन का निधन हुआ। वह कौन थे?

(A) लेखक
(B) पत्रकार
(C) परमाणु वैज्ञानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) परमाणु वैज्ञानिक

Q Where has the 16 feet high statue of Lord Hanuman been installed recently?

(A) Guyana
(B) Bolivia
(C) Ecuador
(D) None of these

Answer: (A) Guyana

Q हाल ही में 16 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति कहां स्थापित की गई है?

(A) गुयाना
(B) बोलिविया
(C) इक्वाडोर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) गुयाना

Q Who has recently won the title of South Asian Football Federation SAFF Under-19 Championship 2025?

(A) Sri Lanka
(B) India
(C) Bangladesh
(D) None of these

Answer: (B) India

Q हाल ही में 2025 की सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?

(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) भारत




Comments

Popular posts from this blog